Song Category: Hindi

Dhanyavad Ke Sath Stuti – धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊँगा हे यीशु मेरे खुदा

Dhanyavad Ke Sath Stuti

धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊँगा हे यीशु मेरे खुदा,
उपकार तेरे हैं बेशुमार कोटि कोटि स्तुति धन्यवाद ,
धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊँगा हे यीशु मेरे खुदा,
उपकार तेरे हैं बेशुमार कोटि कोटि स्तुति धन्यवाद ,

योग्यता से बढ़ के दिया है अपनी दया से तूने मुझे,
योग्यता से बढ़ के दिया है अपनी दया से तूने मुझे,
माँगने से ज़्यादा मिला मुझे आभारी हूँ प्रभु मैं ,
माँगने से ज़्यादा मिला मुझे आभारी हूँ प्रभु मैं ,

धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊँगा हे यीशु मेरे खुदा,
उपकार तेरे हैं बेशुमार कोटि कोटि स्तुति धन्यवाद ,

तू है सच्चा ज़िन्दा खुदा तुझ पर ही भरोसा मेरा,
तू है सच्चा ज़िन्दा खुदा तुझ पर ही भरोसा मेरा,
सेवा पूरी करके पाऊँ इनाम प्रभु ऐसा दो वरदान,
सेवा पूरी करके पाऊँ इनाम प्रभु ऐसा दो वरदान,

धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊँगा हे यीशु मेरे खुदा,
उपकार तेरे हैं बेशुमार कोटि कोटि स्तुति धन्यवाद ,
धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊँगा हे यीशु मेरे खुदा,
उपकार तेरे हैं बेशुमार कोटि कोटि स्तुति धन्यवाद ,

Dhanyavad Ke Sath Stuti Gaunga
Hey Yeeshu Mere Khuda
Upkar Tere Hain Beshumar
Koti-Koti Stuti Dhanyavad (2)

Yogyata Se Badke Diya Hai,
Apni Daya Se Tune Mujhe (2)
Mangne Se Zyada Mila Mujhe,
Abhari Hun Prabhu Main (2) (..Dhanyavad)

Tu Hai Sacha Zinda Khuda,
Tujh Par Hi Bharosa Mera (2)
Seva Puri Karke Paun Inam,
Prabhu Aisa Do Vardan (2) (..Dhanyavad)

 

Sundar Hai – सुन्दर है अद्भुत है

Sundar Hai
सुन्दर है, अद्भुत है
महान है, मेरा प्यार है

लाखो हज़ारों में तुझसा नहीं कोई
मेरे दिल की चाहत है तू
शराेन का गुलाब तू, नर्गिस वादियों का
तुझको मैंने पा लिया

तुझको देखता रहूँ
तेरे प्यार में डूबा रहूँ
आरजू में तू ही तू

येशुआ मेरे येशुआ
तुमसे नहीं है कोई
येशुआ मेरे येशुआ
तुमसे नहीं है कोई

Sundar Hai, Adbuth Hai
Mahaan Hai, Mera Payyar Hai (×2)

Lakho Hazooron Mei
Tujhsa Nahi Koi

Mere Dil Ki Chahaat Hai Tu
Sharoon Ka Gulaab Tu

Nargis Wadiyon Ka
Tujko Maine Paa Liya (×2)

(Sundar Hai)

Tujhko Dekhta Rahu
Tere Pyaar Mei Dooba Rahu
Aarjoo Meri Tu Hi Tu (×2)

(Sundar Hai)

Yeshua Meri Yeshua
Tumsa Nahi Hai Koi

Yeshua Mere Yeshua
Tumsa Nahi Hai Kahi

(Tujhko Dekhta Rahu)

You Are Beautiful
You Are Amazing
You Are Great
My Beloved

Fairest Of Thousands None Like You
You Are My Heart Desire

Rose Of Sharon
Lilly Of The Valley

I Have Found You
My Desire Is To See
And To Keep Falling In Love
You Are My Desire

Jesus My Jesus
There Is No One Like You
Jesus My Jesus
There Is None Beside You

I Want To See You
And Love You
Thats My Desire
I Want To See You
And Sit Beside You
Thats My Desire

Sada Mein Stuti Karunga – सदा मै स्तुति करूँगा

Sada Mein Stuti Karunga
सदा मै स्तुति करूँगा
सदा मै सेवा करूँगा
मुझे बचाया येशु ने
सदा मै स्तुति करूँगा

1. जब मै निराशा मे था
तुने मुझे आशा दी
जगत मे आया, जीवन को दिया
पवित्र प्रेमी येशु

2. मुझे बचाने आया
जब मै गुनाहों मे था
स्वर्ग को छोड़ कर, जगत मे आया
मुझे बचाने को

3. प्रेमी प्रभु येशु
तुने बचाया मुझे
देता हूँ मैं अपना सारा जीवन
संपूर्ण आनंद से

4. अनादी परमेश्वर
सच्चाई और जीवन है तू
स्तुति प्रशंसा करता रहूँगा
तेरे आने के समय तक

Pavitra Ati Pavitra Sthan – पवित्र अति पवित्र स्थान में

Pavitra Ati Pavitra Sthan
पवित्र अति पवित्र स्थान में
ले चल प्रभु
मुझ को तू अपने लहू से
धो दे मेरे प्रभु
तेरे सामने झुकते है
सिजदा हम करते है
आत्मा और सच्चाई से
आराधना करते है

शुद्ध जल तू छिड़क दे
मन को मेरे बदलदे
प्रार्थना है हमारी
आत्मा से तू भर दे
तेरे सामने…..

जितना मै तुझ को जानू
उतना करीब पाऊँ
जितना मै तुझ को पाऊँ
उतना ही आशीष पाऊँ
तेरे सामने

Usne Dakras Aur Tel – उसने दाखरस और

Usne Dakras Aur Tel
उसने दाखरस और तेल उंडेला
मेरी आत्मा को चंगा किया
यरीहो के किनारे अधमुँहा पड़ा
उसने दाखरस और तेल उंडेला

यीशु यीशु यीशु
मैंने तुझको पा लिया
यीशु यीशु यीशु
मैंने तुझको पा लिया
यीशु यीशु यीशु
मैंने तुझको पा लिया
मैंने यीशु को पा लिया

Usake Phaatakon Mein Pravesh – उसके फाटकों में प्रवेश

Usake Phaatakon Mein Pravesh
उसके फाटकों में प्रवेश करूँगा
धन्यवाद के साथ
उसके आंगनों में स्तुति करूँगा
मै कहूँगा ये दिन यहोवा ने बनाया
मै खुश हुआ की आनंदित किया
आनंदित किया मुझे आनंदित किया
मै खुश हुआ की आनंदित किया

Aaj Yeshu Jinta Hai – आज येशू ज़िंदा है

Aaj Yeshu Jinta Hai
आज येशू ज़िंदा है हम बताने आए है
हा हम बताने आए है
(होसन्ना)
जब येशू दुनिया में था कोढ़ी को चंगा किया,
जब येशू दुनिया में था मुर्दे को ज़िंदा किया.
आज हम बताने……
आओ अभी आओ सभी वो बुलाता है
जीवन की रहो पर चलना सिकहता है
आज हम बताने……

Yeshu Raja Mukti Daata – यीशु राजा, मुक्तिदाता

Yeshu Raja Mukti Daata
यीशु राजा, मुक्तिदाता
यीशु राजा, मुक्तिदाता,
जीवन का दाता,
पास आओ, मुक्ति पाओ,
वो है सबको बुलाता

हम हैं निर्बल प्राणी लेकिन
वो ही हमारा बल है
वो ही हमारी जीवन रोटी
वो ही जीवन जल है

छोड़ा उसने स्वर्ग को अपने
धरती पर वो आया
सारे जगत के लिये उसने
अपना खून बहाया


भूखों की वो भूख मिटाता
प्यासों की प्यास बुझाता
भटके हुओं को राह दिखाता

नवजीवन वो देता

Yeshu Masih Tere Jaisa – येशु मसीह तेरे जैसा है कोई

Yeshu Masih Tere Jaisa
येशु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीं
येशु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीं
तेरे चरणों मे झुके आसमां
और महिमा ग|ए सभी – २

हम ग|ए होसंना
तू राजाओं का है राजा
तेरी महिमा होवे सदा
तू है प्रभु हमारा खुदा – २
प्यारे पिता तुने हमसे
कितना प्यार किया
हमे पापों से छुडाने को
अपने बेटे को कुर्बान किया

Yeshu Bhulata Thume – यीशु बुलाता तुम्हें

Yeshu Bhulata Thume
यीशु बुलाता तुम्हें
यीशु बुलाता तुम्हें
बड़ी चाहत से तुमको बाहों में लेने
यीशु बुलाता तुम्हें
दुख की गहराइयों में
देगा वो शांति तुम्हें
सोच समझकर उसको निहारो
आनंद अनोखा वो देगा तुम्हें
आँसू मिटाकर तेरे
रक्षा करेगा तेरी
अपनी आँखों की पुतली जैसे
सच्ची सुरक्षा देगा तुम्हें
अगर दिल तेरा दुखित हो
शांति वो देगा तुम्हें
यीशु तेरी मुक्ति और रोशनी है
संकोच मिटाकर आओ अभी
हर रोग मिटाने की

शक्ति है उसके पास
बिना भेद के तैयार
उद्धारकर्ता
अपनी दया से प्यार करने को