Tere Paas Aathahum
तेरे पास आता हूँ
येशु तेरे पास – २
हर पल मेरी हर साँस
तेरी महिमा गाती रहे
हर दिन मेरी हर बात
तेरी स्तुति करती रहे
येशु आ
Tere Paas Aathahum
तेरे पास आता हूँ
येशु तेरे पास – २
हर पल मेरी हर साँस
तेरी महिमा गाती रहे
हर दिन मेरी हर बात
तेरी स्तुति करती रहे
येशु आ
Yehova Charwaha Mera
यहोवा चरवाहा मेरा,
कोई घटी मुझे नहीं है
हरी चराइयों में मुझे,
स्नेह से चराता वो है
मृत्यु के अंधकार से,
मैं जो जाता था
प्रभु यीशु करुणा से
तसल्ली मुझे दी है,
यहोवा चरवाहा…
शत्रुओं के सामने,
मेज को बिछाता वो है
प्रभु ने जो तैयार की,
मन मेरा मगन है
Vantana Karte Hai Hum
वंदना करते हैं हम
वंदना करते हैं हम
ह्रदय को तेरे सामने
लाकर रखते हैं हम
ह्रदय में मेरे मसीहा
जीवन दीप जलाओ
ह्रदय के पापों को धोकर
प्रेम की राह दिखाओ
वंदना…
मैं हूँ निर्बल मानव
पापों के सागर में खोया
अब तुम संभालो यीशु जी
भवसागर में हूँ खोया
वंदना
शक्ति दे दो मुझको
मेरा नहीं कोई मीत
जीवन को मेरे ले लो
गाऊँ मैं तेरे गीत
वंदना.
Tu Mera Saran Sthan
तू मेरा शरण स्थान
तू मेरा गढ़ है
संकट में मेरा दोस्त
मेरा प्रभु
आराधना करूँ मै पूरे दिल से
मैं तुझे ढूँढूगा सम्पूर्ण जीवन से
तेरी सेवा करूंगा तन मन और धन से
मैं हूँ यहाँ
मैं हूँ यहाँ प्रभु
मैं हूँ यहाँ
उधारक मेरा तू
मेरी चंगाई है
संकट में सामर्थ है
मेरा प्रभु
तू मेरा गीत है
मेरा संगीत है
तू मेरी आशा
मेरा प्रभु
Tere Iccha Poore Ho Jaaye
तेरी इच्छा पूरी हो जाये
हाथों में तेरे, जीवन है ये
मैं मिट्टी हूँ, तू है कुम्हार
मुझको उठा, मुझको बना
अपनी मर्जी पर मैं चलता रहा
तुझको कभी भी अपना ना कहा
लेकिन प्रभु आज से मैं
तेरे क्रूस को ले लेता हूँ
तेरी इच्छा…
मुश्किलों के सागर में
नैया मेरी डूब रही
खैवनहार यीशु तू है
आता हूँ मैं तेरे चरणों में
तेरी इच्छा…
जीवन मेरा तुम ही तो हो
साथी मेरा तुम ही बनो
मेरा आधार मेरी चट्टान
तुम ही तो हो तुम ही रहो
तेरी इच्छा
Tera Pyaar Hai Mahan
तेरा प्यार है महान,
तेरा प्यार है जहाँ,
मैं जो पहले मुर्दा था,
तूने डाली मुझमें जान
क्यों ना बोलूँ फिर मैं
तेरी जय जयकार
क्यों ना बोलूँ फिर मैं
तेरी जय जयकार
जय जयकार, जय जयकार
तूने मेरे लिये क्या कुछ न किया
मेरी सूरत बिगड़ी थी,
मेरा दिल भी था खाली
तूने सींचा था खून से,
ताकि आये हरियाली
क्यों न बोलूँ…
आई जीवन में खुशी,
आई अब्दी ज़िन्दगी
तू है ज़िन्दा शाफिया
तूने यह है किया
क्यों न बोलूँ.
Raktham Jayam
रक्तम जयम, रक्तम जयम
रक्तम जयम, रक्तम जयम
यीशु मेरा चरवाहा है – 3
बोलो है ना – हाँ
रक्तम जयम…
जीवन की रोटी यीशु ही है – 3
बोलो है ना – हाँ
रक्तम जयम…
मेरी शरण यीशु ही है – 3
बोलो है ना – हाँ
रक्तम जयम…
मेरा आनंद यीशु ही है – 3
बोलो है ना – हाँ
रक्तम जयम…
आयेगा लेने मुझको मसीह – 3
बोलो है ना – हाँ
रक्तम जयम
Mera Jeevan Ka Maksad
मेरे जीवन का मकसद तू है
मेरे जीने का कारण तू है
मैं जीयूँ या मरूँ, वो तेरे लिये
तू मेरा प्रभु
पिछला सब भूलकर, मैं आगे दौड़ा चलूँ
जो मेरे लिये धन था, उसको मैं त्याग दूँ
कि मैं पाऊँ उससे पुरस्कार, दौड़ा मैं जाऊँ
मैं जीयूँ…
मुझ पर है कृपा, बेकार ना जाने दूँ
जिसने मुझे चुना, उसकी और मैं बढ़ूँ
देखूँ तेरी सलीब पर, खिंचा मैं जाऊँ
मैं जीयूँ
Mera Dil Mein Naya Ghana
मेरे दिल में नया गाना,
मुझे येशु देता है
आनंद से गाऊंगा जीवन बहर अपने
येशु की स्तुति करूँगा – हल्लेलुयाह
आनंद से….
पापों की गन्दगी से मुझे उठाया
दिया उसने नया गीत मेरे जीवन में – २
माता पिता, भाई – बहन सब कुछ वो ही है
निंदा लेकर उसकी महिमा गाता रहूँगा – २
इस जहां की मुसीबतें क्या करेंगी
उस जहां की ज़िन्दगी पर आशा रखता हूँ – २
संकट के समय में मैंने पुकारा,
निकट आकर उसने मुझे जल्दी संभाला – २
मेरे लिए जल्दी वो आने वाला है
उसके साथ हमेशा मै गाता रहूँगा – 2
Mera Dil Bane Tera
मेरा दिल बने तेरा सिहांसन
मेरी आत्मा तेरा आसन
मेरे दिल में हो तू विराजमान
येशु मेरे तू है बड़ा महान
येशु आ … येशु आ …मेरे मन में समजा…… २
मेरे चहरे तेरी रोशनी चमके
मेरी बातो से तेरी खुशबू महके
मेरा जीवन बने तेरी स्तुति का स्थान
तेरी प्रशांसा करती मेरी जुवान
येशु आ … येशु आ …मेरे मन में समजा…… २
तुझे देखना मै चाहूँ तेरे और येशु और करीब आऊ
कितना है तू प्यारा प्रभू, तेरी महिमा मैं सबको सुनाऊ
येसु आ…येसु आ…
येसु आ…येसु आ…
येशु आ मेरे मन में समाजा……२
मेरी जिंदगी है तेरी
येशु तू है शान मेरी
खुद का लहू देके तूने
मेरी जिंदगी है सवारी २
येसु आ…येसु आ…
येशु आ मेरे मन में समाजा……२