Mera Dil Mein Naya Ghana
मेरे दिल में नया गाना,
मुझे येशु देता है
आनंद से गाऊंगा जीवन बहर अपने
येशु की स्तुति करूँगा – हल्लेलुयाह
आनंद से….
पापों की गन्दगी से मुझे उठाया
दिया उसने नया गीत मेरे जीवन में – २
माता पिता, भाई – बहन सब कुछ वो ही है
निंदा लेकर उसकी महिमा गाता रहूँगा – २
इस जहां की मुसीबतें क्या करेंगी
उस जहां की ज़िन्दगी पर आशा रखता हूँ – २
संकट के समय में मैंने पुकारा,
निकट आकर उसने मुझे जल्दी संभाला – २
मेरे लिए जल्दी वो आने वाला है
उसके साथ हमेशा मै गाता रहूँगा – 2