Song Category: Hindi

Kya De Saktha Kum – क्या दे सकता हूँ, क्या ला सकता हूँ

Kya De Saktha Kum
क्या दे सकता हूँ, क्या ला सकता हूँ
कहता तुझे बस, शुक्रिया
क्या दे सकता हूँ, क्या ला सकता हूँ
कहता क्या दे सकता हूँ
तुझे बस, शुक्रिया

तुझमें ही मेरी सुबह
तुझमें ही हर शाम
तुझ से ही करता शुरू हर कोई कम
शुक्रिया करता हूँ मैं ले के तेरा नाम
आदर और धन्यवाद आज तेरे नाम

सारी दुनिया तेरी है, सब कुछ तूने बनाया है
मुझको भी तूने बनाया है, तेरे जैसा किया है

तू ही मेरा सहारा है, तूने मुझको बचाया है
मेरा जीवन तेरा है, तुझमे मेरा बसेरा है

Karutha Ku Me Tere – करता हूँ मैं तेरी चिंता

Karutha Ku Me Tere
करता हूँ मैं तेरी चिंता
तू क्यों चिन्ता करता है
आँसूओं की घाटीओ में
हाथ ना छोडूंगा तेरा (2)

मेरी महिमा तू देखगा
खुद को मेरे हाथों में दे दे (2)
मेरी शक्ति मैं तुझ को देता हूँ
चलाऊंगा हरदिन मेरी कृपा में


सभी तुझ को भूलेंगे तो भी
क्या मैं तुझ को भूलूंगा क्यों
अपने हाथ में तुझ को उठाकर
चलाऊगा हर दिन, दिन इसी जगह मेरा करता हूँ…


अब्रहाम का मैं परमेश्वर हूँ
अद्भुत कार्य क्यों ना करूंगा (2)
लाल सागर में रास्ता दिया
आज भी मैं करने के योग्य हूँ (2)
करता हूँ…

Jo Krus Pe Kurban – जो क्रूस पे कुर्बान है

Jo Krus Pe Kurban
जो क्रूस पे कुर्बान है, वो मेरा मसीह है
हर ज़ख़्म जो उसका है, वो मेरे गुनाह का है

इस दुनिया में ले आये, मेरे ही गुनाह उसको
ये जुलुम-ओ-सितम उस पर, मैंने ही कराया है

इंसान है वो कामिल, और सच्चा खुदा वो है
वो प्यार का दरिया है, सचाई का रास्ता है

देने को मुझे जीवन, खुद मौत सही उसने
क्या खूब है क़ुरबानी, क्या प्यार अनोखा है

Jaise Mata Sambhalte Hai – जैसे माता संभालती है

Jaise Mata Sambhalte Hai
जैसे माता संभालती है
वैसे यीशु संभालेगा
हालेलुयाह, हालेलुयाह
हालेलुयाह, हालेलुयाह

सीने से लगायेगा
चिंता सब हटायेगा
हाथ धर के ले जायेगा
चट्टान पर चढ़ायेगा
मेरे कारण वो घायल हुआ
मेरे पापों को उठा लिया
कभी भी ना छोड़ेगा
कभी भी ना त्यागेगा

Jay Dene Wale Prabhu Yeshu Ko – जय देने वाले प्रभु येशु

Jay Dene Wale Prabhu Yeshu Ko
जय देने वाले प्रभु येशु को, कोटि कोटि धन्यवाद – 2
हल्लेल्लुयाह हल्लेल्लुयाह गायेंगे – ४
येशु जिंदा है वो आने वाला है – २
जय देने वाले प्रभु येशु को, कोटि कोटि धन्यवाद – 3

  1. शांति देने वाले प्रभु येशु को …
  2. मुक्ति देने वाले प्रभु येशु को …
  3. आनंद देने वाले प्रभु येशु को …
  4. चंगा करने वाले प्रभु येशु को …
  5. जीवन देने वाले प्रभु येशु को …
  6. तृप्ति देने वाले प्रभु येशु को ..

Duniya Ki Kone Kone Me – दुनिया के कोने कोने में गूँज रहा

Duniya Ki Kone Kone Me
दुनिया के कोने कोने में गूँज रहा येशु का नाम
कैसा प्यारा येशु का नाम
दुनिया में हल्लेलुयाह – २


खून की धारा बह रही है
सूली से सारे जहां में
धोलो तुम आपने पापों को
पाओ तुम शिफा जहां में
कैसा प्यारा येशु का नाम
दुनिया में हल्लेलुयाह – २


आकाश के नीचे, लोगो के बीच में
कोई दूसरा नाम नहीं है – २
कैसा प्यारा येशु का नाम
दुनिया में हल्लेलुयाह – २


दुनिया के कोने कोने में ..

Duniya Banane Wale – दुनिया बनाने वाले

Duniya Banane Wale
दुनिया बनाने वाले तेरी जय हो

दुनिया बनाने वाले तेरी जय हो x 3
जय हो सदा के लिए x 4

तुम्हारे कहने से ये दुनिया बनी
तुम्हारे कहने से ये आंधी थमी
तुम्हारे जैसा कोई और नहीं
ओ मेरे प्यारे खुदा
हमको बचाने वाले तेरी जय हो

येशु को तुने कुर्बान किया
पापो को मेरे माफ़ किया
तुम्हारे जैसा कोई और नहीं
ओ मेरे प्यारे खुदा
हमको बचाने वाले तेरी जय हो

Dhanyavad Le Le Prabhu – धन्यवाद ले लो प्रभु

Dhanyavad Le Le Prabhu

धन्यवाद ले लो प्रभु
प्रशंसा तुम ही ले लो
मंगलमय प्रभु तू है
करूणामय यीशु तू है
जो भी पाया, जीवन से मैंने
ये सब हैं प्रभु तेरी करूणा

धन्यवाद…

नहीं भूलूंगा प्रभु तेरे प्रेम को
जो मैंने पाया मुक्ति का दान
रखने प्रभु तेरे चरणों में
कुछ भी नहीं सिवा अपनी जान

धन्यवाद…

जीवन दाता प्रभु तू है
मुक्ति दाता यीशु तू है
क्रूस पर चढ़ा जीवन दिया
कितना महान प्रभु तेरा यह प्रेम

Ek Aag Har Dil Me – इक आग हर दिल में

Ek Aag Har Dil Me
इक आग हर दिल में
हमको जलाना है
भटके हुए दिल को
प्रभु से मिलाना है
संसार की आशा भरी
नज़रें हम ही पर हैं
उद्धार का संदेश भी
कांधों के ऊपर है
एक दीप से लाखों दिये – 2
हमको जलाना है
भटके हुए…

इतने सरल ये रास्ते
कल ना खुले होंगे
प्रचार के अवसर हमें
हाँसिल नहीं होंगे
तैयार रहना कल हमें – 2
खुद को मिटाना है
भटके हुए…

Tere Lahoo Se Mujhe Dhole – तेरे लहू से मुझे धोले तू प्रभु

Tere Lahoo Se Mujhe Dhole
तेरे लहू से मुझे धोले तू प्रभु
पूरी तौर से अभी
तेरे ही समान होने के लिए
मेरे जीवन में काम कर तू प्रभु

दल दल की कींच से मुह्जे उभारा
चट्टान पर खड़ा कर दिया तेरे लिए
शमा किया है तमाम पापों को
स्मरण करता हूँ की में मिट्टी ही हूँ

कलवारी पर बलिदान हुआ तू
दान और दाता है तू मेरे लिए
विश्वास में स्थिर रहूँगा
और तुझसे ज्याद प्रेम करूंगा

टूटा हुआ मन चाहता है तू
कठोर कर दिया मैंने पिछले दिनों में
नया बनाया दया करके
स्वर्गीय स्थानों में बैठा दिया