Vantana Karte Hai Hum
वंदना करते हैं हम
वंदना करते हैं हम
ह्रदय को तेरे सामने
लाकर रखते हैं हम
ह्रदय में मेरे मसीहा
जीवन दीप जलाओ
ह्रदय के पापों को धोकर
प्रेम की राह दिखाओ
वंदना…
मैं हूँ निर्बल मानव
पापों के सागर में खोया
अब तुम संभालो यीशु जी
भवसागर में हूँ खोया
वंदना
शक्ति दे दो मुझको
मेरा नहीं कोई मीत
जीवन को मेरे ले लो
गाऊँ मैं तेरे गीत
वंदना.