Mera Jeevan Ka Maksad – मेरे जीवन का मकसद तू है

Mera Jeevan Ka Maksad
मेरे जीवन का मकसद तू है
मेरे जीने का कारण तू है
मैं जीयूँ या मरूँ, वो तेरे लिये
तू मेरा प्रभु
पिछला सब भूलकर, मैं आगे दौड़ा चलूँ
जो मेरे लिये धन था, उसको मैं त्याग दूँ
कि मैं पाऊँ उससे पुरस्कार, दौड़ा मैं जाऊँ
मैं जीयूँ…
मुझ पर है कृपा, बेकार ना जाने दूँ
जिसने मुझे चुना, उसकी और मैं बढ़ूँ
देखूँ तेरी सलीब पर, खिंचा मैं जाऊँ

मैं जीयूँ

Mera Dil Mein Naya Ghana – मेरे दिल में नया गाना

Mera Dil Mein Naya Ghana
मेरे दिल में नया गाना,
मुझे येशु देता है
आनंद से गाऊंगा जीवन बहर अपने
येशु की स्तुति करूँगा – हल्लेलुयाह
आनंद से….

पापों की गन्दगी से मुझे उठाया
दिया उसने नया गीत मेरे जीवन में – २

माता पिता, भाई – बहन सब कुछ वो ही है
निंदा लेकर उसकी महिमा गाता रहूँगा – २

इस जहां की मुसीबतें क्या करेंगी
उस जहां की ज़िन्दगी पर आशा रखता हूँ – २

संकट के समय में मैंने पुकारा,
निकट आकर उसने मुझे जल्दी संभाला – २

मेरे लिए जल्दी वो आने वाला है
उसके साथ हमेशा मै गाता रहूँगा – 2

Mera Dil Bane Tera – मेरा दिल बने तेरा सिहांसन

Mera Dil Bane Tera
मेरा दिल बने तेरा सिहांसन
मेरी आत्मा तेरा आसन
मेरे दिल में हो तू विराजमान
येशु मेरे तू है बड़ा महान
येशु आ … येशु आ …मेरे मन में समजा…… २

मेरे चहरे तेरी रोशनी चमके
मेरी बातो से तेरी खुशबू महके
मेरा जीवन बने तेरी स्तुति का स्थान
तेरी प्रशांसा करती मेरी जुवान
येशु आ … येशु आ …मेरे मन में समजा…… २

तुझे देखना मै चाहूँ तेरे और येशु और करीब आऊ
कितना है तू प्यारा प्रभू, तेरी महिमा मैं सबको सुनाऊ
येसु आ…येसु आ…
येसु आ…येसु आ…
येशु आ मेरे मन में समाजा……२

मेरी जिंदगी है तेरी
येशु तू है शान मेरी
खुद का लहू देके तूने
मेरी जिंदगी है सवारी २
येसु आ…येसु आ…
येशु आ मेरे मन में समाजा……२

Kya De Saktha Kum – क्या दे सकता हूँ, क्या ला सकता हूँ

Kya De Saktha Kum
क्या दे सकता हूँ, क्या ला सकता हूँ
कहता तुझे बस, शुक्रिया
क्या दे सकता हूँ, क्या ला सकता हूँ
कहता क्या दे सकता हूँ
तुझे बस, शुक्रिया

तुझमें ही मेरी सुबह
तुझमें ही हर शाम
तुझ से ही करता शुरू हर कोई कम
शुक्रिया करता हूँ मैं ले के तेरा नाम
आदर और धन्यवाद आज तेरे नाम

सारी दुनिया तेरी है, सब कुछ तूने बनाया है
मुझको भी तूने बनाया है, तेरे जैसा किया है

तू ही मेरा सहारा है, तूने मुझको बचाया है
मेरा जीवन तेरा है, तुझमे मेरा बसेरा है

Karutha Ku Me Tere – करता हूँ मैं तेरी चिंता

Karutha Ku Me Tere
करता हूँ मैं तेरी चिंता
तू क्यों चिन्ता करता है
आँसूओं की घाटीओ में
हाथ ना छोडूंगा तेरा (2)

मेरी महिमा तू देखगा
खुद को मेरे हाथों में दे दे (2)
मेरी शक्ति मैं तुझ को देता हूँ
चलाऊंगा हरदिन मेरी कृपा में


सभी तुझ को भूलेंगे तो भी
क्या मैं तुझ को भूलूंगा क्यों
अपने हाथ में तुझ को उठाकर
चलाऊगा हर दिन, दिन इसी जगह मेरा करता हूँ…


अब्रहाम का मैं परमेश्वर हूँ
अद्भुत कार्य क्यों ना करूंगा (2)
लाल सागर में रास्ता दिया
आज भी मैं करने के योग्य हूँ (2)
करता हूँ…

Jo Krus Pe Kurban – जो क्रूस पे कुर्बान है

Jo Krus Pe Kurban
जो क्रूस पे कुर्बान है, वो मेरा मसीह है
हर ज़ख़्म जो उसका है, वो मेरे गुनाह का है

इस दुनिया में ले आये, मेरे ही गुनाह उसको
ये जुलुम-ओ-सितम उस पर, मैंने ही कराया है

इंसान है वो कामिल, और सच्चा खुदा वो है
वो प्यार का दरिया है, सचाई का रास्ता है

देने को मुझे जीवन, खुद मौत सही उसने
क्या खूब है क़ुरबानी, क्या प्यार अनोखा है

Jaise Mata Sambhalte Hai – जैसे माता संभालती है

Jaise Mata Sambhalte Hai
जैसे माता संभालती है
वैसे यीशु संभालेगा
हालेलुयाह, हालेलुयाह
हालेलुयाह, हालेलुयाह

सीने से लगायेगा
चिंता सब हटायेगा
हाथ धर के ले जायेगा
चट्टान पर चढ़ायेगा
मेरे कारण वो घायल हुआ
मेरे पापों को उठा लिया
कभी भी ना छोड़ेगा
कभी भी ना त्यागेगा

Jay Dene Wale Prabhu Yeshu Ko – जय देने वाले प्रभु येशु

Jay Dene Wale Prabhu Yeshu Ko
जय देने वाले प्रभु येशु को, कोटि कोटि धन्यवाद – 2
हल्लेल्लुयाह हल्लेल्लुयाह गायेंगे – ४
येशु जिंदा है वो आने वाला है – २
जय देने वाले प्रभु येशु को, कोटि कोटि धन्यवाद – 3

  1. शांति देने वाले प्रभु येशु को …
  2. मुक्ति देने वाले प्रभु येशु को …
  3. आनंद देने वाले प्रभु येशु को …
  4. चंगा करने वाले प्रभु येशु को …
  5. जीवन देने वाले प्रभु येशु को …
  6. तृप्ति देने वाले प्रभु येशु को ..

Duniya Ki Kone Kone Me – दुनिया के कोने कोने में गूँज रहा

Duniya Ki Kone Kone Me
दुनिया के कोने कोने में गूँज रहा येशु का नाम
कैसा प्यारा येशु का नाम
दुनिया में हल्लेलुयाह – २


खून की धारा बह रही है
सूली से सारे जहां में
धोलो तुम आपने पापों को
पाओ तुम शिफा जहां में
कैसा प्यारा येशु का नाम
दुनिया में हल्लेलुयाह – २


आकाश के नीचे, लोगो के बीच में
कोई दूसरा नाम नहीं है – २
कैसा प्यारा येशु का नाम
दुनिया में हल्लेलुयाह – २


दुनिया के कोने कोने में ..

Anbil Ennai Parisuthanaaka – அன்பில் என்னைப் பரிசுத்தனாக்க

Anbil Ennai Parisuthanaaka
1. அன்பில் என்னைப் பரிசுத்தனாக்க
உம்மைக் கொண்டு சகலத்தையும்
உருவாக்கியே நீர் முதற்பேரானீரோ
தந்தை நோக்கம் அநாதியன்றோ

என் இயேசுவே நேசித்தீரோ
எம்மாத்திரம் மண்ணான நான்
இன்னும் நன்றியுடன் துதிப்பேன்

2. மரித்தோரில் முதல் எழுந்ததினால்
புது சிருஷ்டியின் தலையானீரே
சபையாம் உம் சரீரம் சீர் பொருந்திடவே
ஈவாய் அளித்தீர் அப்போஸ்தலரை

3. முன்னறிந்தே என்னை அழைத்தீரே
முதற்பேராய் நீர் இருக்க
ஆவியால் அபிஷேகித்தீர் என்னையுமே
உம் சாயலில் நான் வளர

4. வருங்காலங்களில் முதற்பேராய்
நீர் இருக்க நாம் சோதரராய் உம்
கிருபையின் வார்த்தையை வெளிப்படுத்தி
ஆளுவோம் புது சிருஷ்டியிலே

5. நன்றியால் என் உள்ளம் நிறைந்திடுதே
நான் இதற்கென்ன பதில் செய்குவேன்
உம்மகா நோக்கம் முற்றுமாய் நிறைவேறிட
என்னை தந்தேன் நடத்திடுமே

  1. Anbil Ennai Parisuthanaakka
    Ummai Konndu Sakalathaiyum
    Uruvaakkiyae Neer Mutharpaeraaneero
    Thanthai Nookkam Anaathiyanto

En Yesuvae Naesitheero
Emmaathiram Mannaana Naan
Innum Nandriyudan Thuthippaen

  1. Marithoril Muthal Elunthathinaal
    Puthu Sirushtiyin Thalaiyaaneerae
    Sabaiyaam Um Sareeram Seer Porunthidavae
    Eevaai Alitheer Aposthalarai – En Yesuvae
  2. Munnarinthae Ennai Alaitheerae
    Mutharpaeraai Neer Irukka
    Aaviyaal Abishaekitheer Ennaiyumae
    Um Saayalil Naan Valara – En Yesuvae
  3. Varungaalangalil Mutharpaeraai
    Neer Irukka Naam Sothararaai Um
    Kirubaiyin Vaarthaiyai Velippaduthi
    Aaluvom Puthu Sirushtiyilae – En Yesuvae
  4. Nantiyaal En Ullam Nirainthiduthae
    Naan Itharkenna Pathil Seykuvaen
    Ummakaa Nnokkam Muttumaay Niraivaerida
    Ennai Thanthaen Nadaththidumae – En Yesuvae