Mera Jeevan Ka Maksad मेरे जीवन का मकसद तू है मेरे जीने का कारण तू है मैं जीयूँ या मरूँ, वो तेरे लिये तू मेरा प्रभु पिछला सब भूलकर, मैं आगे दौड़ा चलूँ जो मेरे लिये धन था, उसको मैं त्याग दूँ कि मैं पाऊँ उससे पुरस्कार, दौड़ा मैं जाऊँ मैं जीयूँ… मुझ पर है कृपा, बेकार ना जाने दूँ जिसने मुझे चुना, उसकी और मैं बढ़ूँ देखूँ तेरी सलीब पर, खिंचा मैं जाऊँ
Mera Dil Bane Tera मेरा दिल बने तेरा सिहांसन मेरी आत्मा तेरा आसन मेरे दिल में हो तू विराजमान येशु मेरे तू है बड़ा महान येशु आ … येशु आ …मेरे मन में समजा…… २
मेरे चहरे तेरी रोशनी चमके मेरी बातो से तेरी खुशबू महके मेरा जीवन बने तेरी स्तुति का स्थान तेरी प्रशांसा करती मेरी जुवान येशु आ … येशु आ …मेरे मन में समजा…… २
तुझे देखना मै चाहूँ तेरे और येशु और करीब आऊ कितना है तू प्यारा प्रभू, तेरी महिमा मैं सबको सुनाऊ येसु आ…येसु आ… येसु आ…येसु आ… येशु आ मेरे मन में समाजा……२
मेरी जिंदगी है तेरी येशु तू है शान मेरी खुद का लहू देके तूने मेरी जिंदगी है सवारी २ येसु आ…येसु आ… येशु आ मेरे मन में समाजा……२
Jaise Mata Sambhalte Hai जैसे माता संभालती है वैसे यीशु संभालेगा हालेलुयाह, हालेलुयाह हालेलुयाह, हालेलुयाह
सीने से लगायेगा चिंता सब हटायेगा हाथ धर के ले जायेगा चट्टान पर चढ़ायेगा मेरे कारण वो घायल हुआ मेरे पापों को उठा लिया कभी भी ना छोड़ेगा कभी भी ना त्यागेगा
Jay Dene Wale Prabhu Yeshu Ko जय देने वाले प्रभु येशु को, कोटि कोटि धन्यवाद – 2 हल्लेल्लुयाह हल्लेल्लुयाह गायेंगे – ४ येशु जिंदा है वो आने वाला है – २ जय देने वाले प्रभु येशु को, कोटि कोटि धन्यवाद – 3